मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नए साल पर रिकॉर्ड बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, नए साल पर व्हाट्सऐप से 1.4 अरब से भी अधिक वॉइस और वीडियो कॉल की गयी, जो कि एक दिन के हिसाब से अबतक का सबसे अधिक है। अगर इसी दिन की तुलना पिछले साल से करें तो व्हाट्सऐप कॉलिंग में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि फेसबुक ने इस जानकारी को अपने आधिकारिक ब्लॉग से साझा किया है। फेसबुक का कहना है कि, हम हर साल मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर वीडियो चैटिंग में बढ़त देखते है। नए साल का मौका हमारी सर्विसेज के लिए काफी व्यस्तता वाला होता है, लेकिन इस साल तो एक नया रिकॉर्ड बन गया।
इसके अलावा अगर इंस्टाग्राम और फेसबुक लाइव की बात करें तो यहां पर दुनिया भर में नए साल के मौके पर 55 मिलियन से अधिक लाइव ब्रॉडकास्ट हुए।
वैसे व्हाट्सऐप कॉलिंग में बढ़त की एक वजह यह भी हो सकती है कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए इस साल नए साल को लोगों ने सार्वजानिक स्थानों पर सेलिब्रेट करने की जगह सोशल मीडिया के माध्यम से ही अधिक शुभकामनाएं दी।