शहीद दिवस के लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत देश की आज़ादी में बलिदान देने वालों के लिए 2 मिनट का मौन रखने को कहा गया है। आपको बता दें कि, राष्टपिता महात्मा गांधी के निधन की तिथि 30 जनवरी को हर साल शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शहीद दिवस को लेकर के जरुरी दिशा निर्देशों को जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, शहीद दिवस के दिन देश की आज़ादी में बलिदान देने वालों की याद में सुबह 11 बजे से 2 मिनट का मौन रखने को कहा गया है। इस दौरान कामकाज और आवाजाही पर रोक होगी।
आपको बता दें कि, जहां पर जैसी व्यवस्था होगी वहां पर उस तरीके से 10 बजकर 59 मिनट पर अलर्ट किया जाएगा। मौन के दौरान दफ्तरों में भी कामकाज को रोक दिया जाएगा।
30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी की गोली मारकर के हत्या कर दी गयी थी।