केंद्र सरकार ने स्वेदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘संदेस’ को लांच कर दिया है। बता दें कि पिछले साल केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने घोषणा की थी कि जल्दी ही व्हाट्सऐप की टक्कर में एक ऐप को लेकर आया जाएगा। वैसे अभी यह स्वेदशी ऐप संदेस सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के ही उपयोग के लिए है। आम जनता के लिए इसे बाद में जारी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, संदेस ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए लाया जाएगा। इस ऐप की सीढ़ी टक्कर फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसजिंग ऐप व्हाट्सऐप से होगी। वैसे अभी व्हाट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर के विवादों में है। ऐसे में यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्या संदेस ऐप आम लोगों के लिए जारी होने के बाद यूजर्स की एक अच्छी संख्या को अपनी ओर आकर्षित कर पाता है।
आपको बता दें कि, इस ऐप को नेशनल इन्फॉर्मॅटिक सेण्टर मैनेज करेगा जो कि आईटी मंत्रालय के अधीन है।
स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘संदेस’ हुआ लांच
New Delhi, 10, February, 2021, By IBW Team