केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक बयान में कई लोकप्रिय मोबाइल गेम को हिंसक और ख़राब लत वाला बताया और साथ ही मेड इन इंडिया गेम्स को लाने की भी बात कहीं।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया के केंद्र सरकार आईआईटी बॉम्बे की मदद से गेमिंग के लिए सेंटर बनाएगी, जहां पर गेमिंग और एनीमेशन जैसे कोर्स को शुरू किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से भारतीय कल्चर से जुड़े गेम को बनाने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, सरकार भारत में गेमिंग सेंटर बनाएगी, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है। इससे भारतीय कल्चर को फायदा मिलेगा। अभी तमाम ऑनलाइन गेम बच्चों और युवाओं में हिंसा और ख़राब आदतों को बढ़ावा दे रहे हैं। यह देश और समाज के लिए खतरनाक है। इन पर रोक लगाकर देश को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है।
आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल ही पबजी कि साथ-साथ कई अन्य ऐप्स पर बैन लगा दिया था। हालांकि, अब पबजी की भारत में वापसी की तैयारी चल रही है।