सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने यूजरों के लिए लेकर आया है ‘सिनेमा प्लस सर्विस’। इस सर्विस के जरिये यूजरों को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने सिनेमा प्लस सर्विस के लिए युप्प टीवी के साथ पार्टनरशिप की है। सिनेमा प्लस सर्विस में यूजरों को सोनी लिव स्पेशल, वोट सिलेक्ट, युप्प टीवी प्रीमियम और जी5 प्रीमियम का एक्सेस मिलेगा। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजरों को 129 रूपए खर्च करने होंगे, जिसकी वैधता तीन महीने के लिए होगी। हालांकि, तीन महोने के बाद यूजरों को सर्विस का लाभ लेने के लिए 199 रुपए मासिक का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि सर्विस के साथ यूजर्स को मल्टीपल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 300 से भी अधिक टीवी चैनल्स को भी देख सकेंगे।
बीएसएनएल की इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर के टेलीकॉम सर्कल सिलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को डालना होगा। इस सर्विस का लाभ यूजर्स एंड्रॉइड, आईफ़ोन, एंड्रॉइड टीवी और फायर टीवी पर बी ले सकेंगे। इसके साथ ही डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी सर्विस को एक्सेस किया जा सकेगा।