सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन न्यूज़ के कार्यक्रम बिंदास बोल के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई को आगे के लिए टाल दिया है।
आपको बता दें कि सुदर्शन न्यूज़ के कार्यक्रम बिंदास बोल के प्रोमो के जारी होने के बाद ही विवाद बढ़ गया था। मामला पिछले साल का ही है। दावा किया गया कि सुदर्शन न्यूज़ का यह प्रोग्राम प्रशासनिक सेवा में मुस्लिमों की घुसपैठ की साजिश का बड़ा खुलासा करेगा। पिछले साल ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्रशासनिक सेवा में मुस्लिमों की घुसपैठ पर आधारित सुदर्शन-न्यूज़ के कार्यक्रम बिंदास बोल ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही केंद्र ने चैनल को भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी चैतावनी भी दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, उन्होंने शो को प्रसारित नहीं करने का फैसला लिया है।
Supreme Court bench led by Justice DY Chandrachud adjourns plea against @SudarshanNewsTV for its #BindaasBol show on "Muslims in civil services, #UPSCJihad" to the week after Holi@MIB_India has informed #SupremeCourt that it has decided not to bar telecast of the show. pic.twitter.com/fiVPvvka2i
— Bar & Bench (@barandbench) March 23, 2021
आपको बता दें कि मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होली के बाद होगी।