इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन यानी आईबीएफ ने डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी कॉउंसिल के चेयरमैन के पद पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन को नियुक्त किया हैं। इसके साथ ही नव गठित डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी कॉउंसिल में 6 अन्य मेंबर्स को भी शामिल किया गया है। ये मेंबर्स मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां हैं, जिन्हें प्रोग्रामिंग और कंटेंट क्रिएशन का काफी अनुभव है।
डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी कॉउंसिल में शामिल 6 सदस्यों की बात करें तो इसमें निखिल अडवाणी जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है, बनिजय ग्रुप के सीईओ और फाउंडर दीपक धर, लेखक अश्वनी अय्यर तिवारी, क्रिएटिव राइटर और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया, सोनी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के जनरल कॉउंसिल अशोक नांबिसान और स्टार डिज्नी इंडिया के चीफ रीजनल कॉउंसिल मिहिर राले शामिल हैं।
इसको लेकर के आईबीएफ के प्रेजिडेंट के माधवन ने कहा कि, मुझे खुशी है कि प्रस्तावित स्व-नियामक निकाय का हिस्सा बनने के लिए आईबीडीएफ के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इतने सारे विशेषज्ञ आगे आए हैं। यह सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ-साथ, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, नीति निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सबस्क्राइबर्स के लिए ऐतिहासिक और खुशी का पल है।
आपको बता दें कि जल्दी ही इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन यानी आईबीएफ इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन यानी आईबीडीएफ के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा पीछे ही आईबीएफ ने प्रेस रिलीज़ जारी करके करी थी। आईबीएफ टेलीविज़न ब्रॉडकास्टर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख संगठन है।