सैमसंग की फ्री स्मार्ट टीवी वीडियो सर्विस ‘सैमसंग टीवी प्लस’ भारत में 27 चैनल उपलब्ध करवाएगी, जिसमें 22 ग्लोबल चैनलों के साथ पांच भारतीय चैनल भी शामिल है। इन पांच भारतीय चैनलों में रिपब्लिक, 9 एक्सएम और द क्यू भी शामिल है। आपको बता दें कि सैमसंग की यह सर्विस भारत में 30 मार्च से उपलब्ध है।
भारतीय यूजरों के लिए सैमसंग टीवी प्लस 2017 से 2021 के सभी सैमसंग स्मार्ट टीवी के मॉडल पर उपलब्ध है। बता दें कि सैमसंग टीवी प्लस के मोबाइल ऐप को अमेरिका में सितम्बर 2020 में लांच किया गया था। कनाडा, यूके, जर्मनी और भारत में इसे अब उपलब्ध कराया गया है।
आपको बता दें कि सैमसंग टीवी प्लस ऐप को सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स गूगल पालय स्टोर से या फिर गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
सैमसंग टीवी प्लस की सर्विस से यूजर्स बिना किसी सेट टॉप बॉक्स के भी लाइव टीवी देख सकेंगे।