बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया है। सोनू सूद के वकील ने कोर्ट को बताया कि, सोनू सूद ने बीएमसी के आगे अपना पक्ष रखा है और उन्हें अब बीएमसी के निर्णय की प्रतीक्षा है।
आपको बता दें कि, अभिनेता सोनू सूद को बीएमसी ने आवासीय इमारत में अवैध निर्माण को लेकर के नोटिस भेजा है। इस नोटिस को सोनू सूद ने मुंबई उच्च न्यायालय में भी चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि, इमारत में बदलाव को लेकर उनके आवेदन को नगर निगम के आयुक्त ने मंजूर कर लिया था और यह महाराष्ट्र तटीय प्रबंधन प्राधिकरण की अनुमति के अधीन है। बता दें कि, सोनू सूद की इस याचिका को मुंबई उच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया था।
क्या है मामला ?
बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को एक आवासीय इमारत में अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद सोनू सूद ने पिछले साल दिसंबर में दीवानी कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया था। फिर सोनू सूद ने मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था। बीएमसी का आरोप है कि सोनू सूद ने छह मंजिला शक्ति सागर इमारत में अवैध निर्माण कराकर के उसे होटल में तब्दील कर दिया। जबकि सोनू सूद ने दावा किया है कि उन्होंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है।