सोशल मीडिया कंपनियों को काबू में करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। अब खबर है कि सोशल मीडिया कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार आईटी नियमों में बदलाव करने जा रही है।
आईटी नियमों में बदलाव के बाद सोशल मीडिया कंपनियां भारतीय कानून के प्रति अधिक जवाबदेह होंगी। नए नियम आने के बाद डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारतीय अचार संहिता का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।
आपको बता दें कि, केंद्र सरकर और ट्विटर के बीच का विवाद इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में सरकार की तरफ से आईटी नियमों में किये जा रहे बदलाव के ऐलान से साफ़ है कि, अब सरकार सोशल मीडिया कंपनियों की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगी।
अभी हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से ट्विटर को स्पष्ट कहा गया था कि निर्देशों के आधे अधूरे पालन से काम नहीं चलेगा और भारत में कारोबार करने के लिए निर्देश का पूरी तरह से पालन करना होगा।