सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह की पोस्टों को साझा करते हैं और इन पोस्टों के जरिए यूजर्स अपनी कई निजी जानकारियों को भी कई बार अनजाने में सार्वजनिक कर देते हैं। यूजर्स इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते कि उनके द्वारा साझा की गयी जानकारी का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। फ़िलहाल कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपने वैक्सीन सर्टिफ़िकेट को बिना कुछ सोचे समझे साझा कर रहे हैं। इस पर सरकार ने चेतावनी जारी की है।
गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्था साइबर दोस्त ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम, उम्र और लिंग और अगले डोज की तारीख समेत कई जानकारियां शामिल होती हैं। इन जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना आपको महंगा पड़ सकता है। आपकी इन जानकारियों का इस्तेमाल साइबर ठग आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। इसलिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
Beware of sharing #vaccination certificate on social media: pic.twitter.com/Tt9vJZj2YK
— Cyber Dost (@Cyberdost) May 25, 2021