पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख सौरभ गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी फ़िलहाल स्थिर है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, सौरभ गांगुली अपने निवास स्थान में कसरत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें जल्दी से अस्पताल लेकर जाय गया।
48 वर्षीय सौरभ गांगुली की इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वास्थ्य होने की दुआ मांग रहे हैं।
आपको बता दें कि सौरभ गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।