वीडियो कालिंग ऐप स्काइप के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, स्काइप के साथ अब एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर जुड़ गया है, जिससे अब वीडियो और वॉइस कॉल के वक़्त शोर शराबे वाली जगह पर भी साफ़ आवाज़ सुनाई देगी। इस फीचर का लाभ यूजर्स डेस्कटॉप के साथ-साथ ऐप पर भी ले सकते हैं।
वैसे स्काइप के इस फीचर का लाभ उन जगहों पर अधिक होगा जहां पर शोर शराबा अधिक होता है। यूजर्स गैर जरुरी शोर को बंद कर सकेंगे। इसके साथ ही स्काइप ने यूजर्स के वैम सपोर्ट भी जारी कर दिया है। इससे यूजर्स बार-बार स्काइप के पासवर्ड को डालने से बच सकेंगे और मल्टीप्ल अकाउंट में आसानी से स्विच कर सकेंगे। इसके अलावा के पार्टिसिपेंट बटन को भी दिया गया है, जिससे यूजर्स जान सकता है कि कॉल पर कौन है।
आपको बता दें कि स्काइप के साथ जल्दी ही और भी नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जिसमें सफाई स्काइप सपोर्ट, क्रोमियम बेस्ड ब्राउज़र पर स्काइप सपोर्ट, बैकग्राउंड ब्लर सपोर्ट, मीटिंग लॉक करने की सुविधा जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
कोरोना काल में ऑनलाइन मीटिंग आदि के बढ़ने से ऑनलाइन वीडियो कालिंग ऐप की काफी डिमांड बढ़ी है।