हिंदी जीईसी चैनल स्टार उत्सव पर प्रसारित कार्यक्रम ‘साथ निभाना साथिया’ है दर्शकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय। बार्क इंडिया द्वारा 50 वें हफ्ते (12 दिसंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020) के लिए जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, स्टार उत्सव पर प्रसारित साथ निभाना साथिया 14464 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित प्रोग्रामों में शीर्ष पर है। इसके अलावा जीटीवी पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ और स्टार प्लस पर प्रसारित ‘अनुपमा’ 11990 और 11488 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
बार्क फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रेटिंग भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर भी स्टार उत्सव पर प्रसारित साथ निभाना साथिया 11499 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा जी अनमोल पर प्रसारित कुंडली भाग्य और जी अनमोल पर प्रसारित तुझसे है राब्ता 8369 और 5940 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर जी टीवी पर प्रसारित कुंडली भाग्य 11961 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित अनुपमा और जी टीवी पर प्रसारित कुमकुम भाग्य 11432 और 10608 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।