स्टार उत्सव हैं दर्शकों की पहली पसंद - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 02:01:45pm Television

स्टार उत्सव हैं दर्शकों की पहली पसंद

स्टार उत्सव

हिंदी जीईसी चैनलों में स्टार उत्सव हैं दर्शकों की पहली पसंद। बार्क इंडिया द्वारा 44वें हफ्ते (31 अक्टूबर 2020 से 6 नवंबर 2020) के जारी किए गए डाटा के अनुसार 1044173 इम्प्रेशंस के साथ स्टार उत्सव शीर्ष पर है तो वहीं 890932 और 596413 इम्प्रेशंस के साथ स्टार प्लस और जी अनमोल दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
बार्क इंडिया फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर भी 697863 इम्प्रेशंस के साथ स्टार उत्सव ही शीर्ष पर है। इसके अलावा जी अनमोल और सोनी पल 474676 और 358297 इम्प्रेशंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर 888136 इम्प्रेशंस के साथ स्टार प्लस शीर्ष पर है और जी टीवी और सोनी सब 570906 और 563399 इम्प्रेशंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है। बता दें के बार्क इंडिया की रेटिंग में पिछले हफ्ते भी स्टारउत्सव ही शीर्ष पर था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events