स्नैपचैट ने भारतीय बाजार में अपने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ‘स्पॉटलाइट‘ को लांच कर दिया है। स्पॉटलाइट को भारत के साथ-साथ ब्राज़ील और मैक्सिको के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवाया गया है। बता दें कि स्पॉटलाइट अमेरिकी यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध था।
आपको बता दें कि पिछले साल भारत में लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक के बैन किये जाने के बाद से ही कई शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक -टॉक की कमी को पूरा करने लिए लांच किये गए और अब उसी तरह के ऐप में से एक ऐप स्नैपचैट ने भी स्पॉटलाइट के रूप में लांच कर दिया है। यह देखने वाली बात होगी कि स्नैपचैट के स्पॉटलाइट को कितनी लोकप्रियता हासिल होती है।
स्नैपचैट ने अपने इस प्लेटफॉर्म को लेकर के कहा है कि, भारतीय यूजर्स उसके प्लेटफॉर्म से पैसे भी कमा सकते हैं। हालांकि, पैसे कामने के लिए पहली शर्त यह है कि यूजर्स की उम्र कम से कम 16 साल तो होनी ही चाहिए।
बता दें कि स्पॉटलाइट में यूजर्स एक मिनट यानी 60 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो बना सकते है। स्पॉटलाइट के अलावा स्नैपचैट की बात करें तो स्नैपचैट ने इसी साल जनवरी में 10 करोड़ यूजर्स की संख्या को पार किया है।
वैसे आपको बता दें कि टिक टॉक के बैन होने के बाद कई मेड इन इंडिया शॉर्ट वीडियो ऐप भी लांच हुए, जिनको यूजर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें चिंगारी, एमएक्स टकाटक और मौज जैसे ऐप शामिल है।