ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटीफाई ने अपने डेस्कटॉप ऐप के यूजरों के लिए एक फीचर रोल आउट किया है, जिससे यूजर्स स्पोटीफाई पर अपने पसंदीदा एल्बम को डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन हाँ, यह फीचर सिर्फ और सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए हैं। फ्री सब्सक्राइबर्स पॉडकास्ट डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट में आई हुई खबरों को आधार माने तो स्पोटीफाई के डेस्कटॉप ऐप में इस नए अपडेट से यूजर्स ऑफलाइन रहने पर भी अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी को आसानी से सुन सकेंगे। प्लेलिस्ट और एल्बम को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को बस एल्बम के पेज पर जाना होगा और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यह एल्बम आपको तब भी उपलब्ध मिलेगा जब आप ऑफलाइन होंगे।
स्पोटीफाई के डेस्कटॉप ऐप में यह अपडेट ऐसे यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो अपने म्यूजिक को लेकर के काफी सेलेक्टिव हैं। ऐसे में यूजर्स एल्बम व प्लेलिस्ट को डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन मोड में भी उसे सुन सकेंगे।