अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने फैसला लिया है कि, उसका वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ जल्दी ही अंसर्टिफाइड एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ के अपडेट कोड में यह जानकारी दी गयी है। इससे पहले गूगल ने अपनी सर्विस गूगल मैसेज को भी अंसर्टिफाइड एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए बंद किया था।
आपको बता दें कि, अंसर्टिफाइड एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स वो स्मार्टफोन्स होते है, जिन्हे गूगल ने टेस्ट नहीं किया होता है। इन स्मार्टफोन में प्ले स्टोर की सर्विस के अलावा प्री इंस्टॉल्ड गूगल ऐप्स भी नहीं मिलते हैं। जिन यूजरों के मोबाइल फोन पर गूगल डुओ काम करना बंद करने वाला है उन्हें कंपनी की तरफ से मैसेज दिया जा रहा है कि यूजर्स अपनी वीडियो क्लिप्स और हिस्ट्री को डाउनलोड करले। बता दें कि यूजर्स गूगल डुओ के अपने डाटा को 31 मार्च 2021 तक ही डाउनलोड कर सकते हैं।
वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ की बात करें तो इसे दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है। इसमें एक साथ 32 लोग वीडियो कॉल के लिए कनेक्ट हो सकते हैं।