स्मार्टफोन के बाज़ार में एप्पल ने सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। गार्टनर रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि 2020 की चौथी तिमाही में एप्पल ने सैमसंग से अधिक स्मार्टफोन को बेचा हैं। बता दें कि, साल 2016 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब एप्पल स्मार्टफोन के बाज़ार में सबसे आगे आ गया हो।
जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 की चौथी तिमाही में एप्पल ने करीब 7.9 करोड़ आईफ़ोन बेचे है जबकि इस अवधि में सैमसंग ने करीब 6.29 करोड़ ही स्मार्टफोन बेचे हैं। बता दें कि इस दौरान स्मार्टफोन के बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी 20.8 फीसदी रही जबकि सैमसंग की 16.2 फीसदी। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आईफ़ोन 12 की रिकॉर्ड बिक्री ने एप्पल को शीर्ष पर पहुंचाया और सैमसंग को पीछे कर दिया।
बता दें कि आईफ़ोन 12 सीरीज के तहत एप्पल ने चार आईफ़ोन जारी किए थे, जिसमें आईफ़ोन 12 मिनी, आईफ़ोन 12 , आईफ़ोन 12 प्रो, आईफ़ोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं।