हेमंत नागराले को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है तो वहीं परमबीर सिंह का ट्रांसफर करके उन्हें डीजी होमगार्ड बनाया गया है। आपको बता दें कि, एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखी कार मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने यह एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक के साथ बरामद कार के मामले में जांच अभी भी जारी है।
Hemant Nagrale appointed as the new Commissioner of Mumbai Police: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh
— ANI (@ANI) March 17, 2021
परमबीर सिंह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच में भी काफी चर्चा में रहे हैं। बता दें कि परमबीर सिंह मुंबई पुलिस कमिश्नर से पहले महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ थे। 1988 बेंच के अधिकारी परमबीर सिंह मुंबई वेस्टर्न रीजन के एडिशनल कमिश्नर का भी पद भार संभाल चुके हैं।
आपको बता दें कि परमबीर सिंह ने ही पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित टीआरपी घोटाले को उजागर किया था, जिसकी जांच अभी भी मुंबई पुलिस द्वारा जारी है।
इसके अलावा मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त हेमंत नागराले की बात करें तो हेमंत नागराले 1987 बेंच के आईपीएस अधिकारी है। हेमंत नागराले अब टक महानिदेशक, तकनीकी और क़ानूनी के रूप में सेवा दे रहे थे।
हेमंत नागराले मई 2016 से जुलाई 2018 टक नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आपको बता दें कि अभी पीछे ही एंटीलिया मामले की जांच में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए पुलिस अफसर सचिन वाजे को ससपेंड कर दिया गया है।