दूरदर्शन के चैनल ‘डीडी इंडिया’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के माध्यम से यूके, यूएसए और कनाडा में देखा जा सकेगा। इसके लिए पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने ‘नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट’ के साथ करार किया है।
आपको बता दें कि, इस जानकारी को खुद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से साझा किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, जो भारतीय यूके, यूएसए और कनाडा में रहते है वो अब डीडी इंडिया को हॉटस्टार पर देख सकते हैं। प्रकाश जावड़ेकर के इस ट्वीट को प्रसार भारती ने भी री ट्वीट किया है।
डीडी इंडिया को हॉटस्टार पर देखने के लिए दर्शकों को चैनल कैटेगरी में जाकर के सर्च ऑप्शन में डीडी इंडिया को सर्च करना होगा।
वैश्विक स्तर पर डीडी इंडिया की पहुंच होने से साफ़ है कि भारत के लिए यह चैनल वैश्विक आवाज़ बनेगा।