अभी भारत में 5जी सर्विस को रोलआउट कर पाना संभव नहीं है। संसदीय पैनल द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट के अनुसार, अगले 6 महीने के बाद एक अन्य स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी है। इसके बाद ही भारत में 5 जी को अगले साल तक रोलआउट किया जा सकेगा। आपको बता दें कि संसदीय पैनल के प्रमुख कांग्रेस से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत में 5जी सर्विस को इस साल के आखिरी या फिर अगले साल के शुरुआत में चुनिंदा इस्तेमाल के लिए शुरू किया जा सकता है।
संसदीय पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 5 जी सर्विस के लिए बाकी देशों के मुकाबले प्रायप्त तैयारी नहीं की गयी है। ऐसे में भारत आधी अधूरी तैयारी के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सरकार 5 जी सर्विस के रोल आउट में दखल नहीं देती है तो भारत 5 जी के मौके को भुनाने से चूक जाएगा।
सीओएआई ने भी इसपर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जब टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने जनवरी 2020 में 5 जी ट्रायल के लिए एप्लीकेशन समिट कर दिया था तो अब तक आखिर ट्रायल की गाइडलाइन्स की तारीख जारी क्यों नहीं की गयी।
साल 2022 की शुरुआत में भारत में हो सकती है 5जी की शुरुआत
New Delhi, 01, December, 2021, By IBW Team