वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जिसके मदद से मीटिंग के दौरान परेशान करने वाले यूजरों को बहार निकला जा सकेगा और उनकी रिपोर्ट भी की जा सकेगी।
मीडिया रिपोर्ट में आई हुई ख़बरों को आधार माने तो सस्पेंड पार्टिसिपेंट एक्टिविटी फीचर यूजर को सिक्योरिटी आइकन के नीचे मिलेगा। यूजर मीटिंग को रोक करके जब इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उन्हें मीटिंग में शामिल सदस्यों की लिस्ट दिखेगी। यहां से यूजर जिन सदस्यों को चुनेगा वो मीटिंग से बहार हो जाएंगे। इसके साथ ही यही पर सिक्योरिटी बैच का भी ऑप्शन मिलेगा। इससे मीटिंग में शामिल अनचाहे सदस्यों को ब्लॉक किया जा सकेगा।
ज़ूम लाया नया फीचर, मीटिंग में शामिल अनचाहे यूजरों को दिखाया जा सकेगा बाहर का रास्ता
New Delhi, 29-December-2021, By IBW Team