तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे थिएटर्स। इसकी घोषणा खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के दौरान वर्चुअल माध्यम से कही। आपको बता दें कि, बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान भी महोत्सव में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को कहा कि, वो इस संबंध में अधिसूचना जारी करे, जिससे 100 फीसदी क्षमता के साथ थिएटर्स खुल सके।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों ने आय का हवाला देते हुए राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि उन्हें सिनेमाहॉल की सभी सीटों को भरने की अनुमति दी जाए।
महोतसव में ममता बनर्जी ने कहा कि, बंगाल देश की सांस्कृतिक राजधानी है। बंगाल का टॉलीवूड एक दिन हॉलीवुड और बॉलीवुड को भी टक्कर देगा। बता दें कि, 8 जनवरी से शुरू हुआ यह महोत्सव 15 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 131 फिल्में शहर के अलग-अलग सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।