15 मार्च से कोर्ट रूम में होगी सुनवाई - दिल्ली हाईकोर्ट - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 03:38:32pm Television

15 मार्च से कोर्ट रूम में होगी सुनवाई – दिल्ली हाईकोर्ट

New Delhi, 12-October-2021, By IBW Team

Delhi HC starts process to frame rules for IPR cases

कोरोना वायरस की वजह से वर्चुअल तरीके से हो रही अदालत की सुनवाई 15 मार्च से कोर्ट रूम में होगी। आपको बता दें कि, दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि उसकी सभी बेंच 15 मार्च से कोर्ट रूम में ही सुनवाई करेंगी। दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से इस सम्बन्ध में अधिसूचना को भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में अधिकत्तर अदालतों में वर्चुअल तरीके से ही सुनवाई हो रही है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट की हुई एक बैठक में फैसला लिया गया कि, 15 मार्च से पहले की तरह सुनवाई को कोर्ट रूम में शुरू कर दिया जाएगा।

देश में आ रहे कोरोना के नए मामलों की बात करें तो इसमें पहले के मुकाबले काफी कमी आई है। 19 फरवरी को देश में कोरोना के 13993 नए मामले आए है और 101 मौतें हुई है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर 19 फरवरी को कोरोना के 158 नए मामले आए। हालांकि, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या जरूर चिंता बढ़ा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events