भारतीय पेमेंट मोबाइल ऐप भीम पर 180 बैंक की सर्विस लाइव हो गयी है। इस जानकारी को खुद केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है। जानकारी को साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लिखा कि, भीम एक बहुत आसान और सरल मोबाइल ऐप है जो यूजरों को फ़ास्ट और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट की सुविशा कभी भी और कहीं भी उपलब्ध करवाता है। अभी भीम ऐप पर 180 बैंक लाइव है।
BHIM is the most easy and convenient mobile app allowing the citizens to make fast and secure digital payments anytime and anywhere which is currently being offered by 180 banks. #DigitalIndia pic.twitter.com/JOt2AVN7rF
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 19, 2021
आपको बता दें कि भीम ऐप एक भारतीय मोबाइल पेमेंट ऐप है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डेवलप किया गया है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों यूजरों के लिए उपलब्ध हैं। भीम यूजरों को 16 भाषाओं का सपोर्ट उपलब्ध करवाता है।
भीम को भारत सरकार द्वारा कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया था। बता दें कि भीम दूसरे यूपीआई एप्लीकेशन्स और बैंक अकाउंट के साथ मिलकर के आसानी से पैसे की लेन देन कराता है। भीम का उपयोग यूजर्स सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य ऑनलाइन पेमेंट्स करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।