2जी ग्राहकों के लिए एयरटेल लाया खास ऑफर - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 02:54:08pm Television

2जी ग्राहकों के लिए एयरटेल लाया खास ऑफर

New Delhi, 27-May-2021, By IBW Team

Airtel

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने 2जी ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है! दरअसल, एयरटेल अपने 2जी ग्राहकों को 4जी स्मार्टफोन लेने के लिए लोन देगी! इसके लिए एयरटेल ने आईडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है! इस साझेदारी के तहत उन 2जी यूजर्स को लोन दिया जाएगा जिन्हें 4जी और 5जी मोबाइल की जरुरत है और वो कम से कम पिछले 60 दिनों से एयरटेल के नेटवर्क पर एक्टिव है!
बता दें कि ग्राहकों को 6800 रुपए की कीमत वाले 4जी मोबाइल को लोन पर लेने के लिए 3259 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा और प्रति महीने 603 रुपए की ईएमआई देनी होगी! लोन की अवधि 10 महीने की होगी! मतलब ग्राहकों को कुल 9289 रुपए चुकाने पड़ेंगे !
एयरटेल ने इसपर कहा है कि, अगर ग्राहक उनके लोन ऑफर को लेते है तो उन्हें स्मार्टफोन और टैरिफ की कुल कीमत से कम कीमत चुकानी होगी! कंपनी ने कहा है कि 6800 रुपए की डिवाइस की कीमत के साथ कुल ओपन मार्किट प्राइस 9735 रुपए होगा ! इसके साथ एयरटेल का 28 दिन वाला बंडल पैक मिलेगा, जिसकी कीमत 249 रुपए है!
एयरटेल ने अपने इस लोन ऑफर को ‘जीरो एक्स्ट्रा कॉस्ट’ नाम दिया है!


Related Posts

Our Events