टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इसी महीने की 24 तारीख को अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम लांच करेगी। बता दें कि इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय दोनों मौजूद रहेंगे। कंपनी इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज रही है। इवेंट का आयोजन 24 जून को शाम 8.30 बजे से होगा।
फ़िलहाल अभी कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 है। ऐसे में इस इवेंट में विंडोज 11 की उम्मीद की जा सकती है। नए ओएस में यूजर इंटरफेस में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो विंडोज 11 में एप्स के नए आइकन, एनिमेशन, नया स्टार्ट मीनू, टास्कबार लेआउट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नए विंडोज के साथ कंपनी एप को री-अरेंज भी कर सकती है जिसका फायदा मल्टीपल मॉनिटर में मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक्सबॉक्स ऑटो एचडीआर का सपोर्ट और, ब्लूटूथ ऑडियो को बेहतर बनाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट एक नए एप स्टोर पर भी काम कर रहा है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी क्लाउड आधारित विंडोज पेश कर सकती है। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि कंपनी की यह सेवा सब्सक्रिप्शन आधारित होगी जिसके उसे काफी मुनाफा होगा।
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 को साल 2015 में पेश किया था और अब तक इसमें कई बदलाव देखे जा सकते हैं।