भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 43 मोबाइल ऐप्स पर पाबंदी लगा दी हैं। बता दें कि इन 43 मोबाइल ऐप्स में लोकप्रिय ऐप स्नैक वीडियो भी शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने यह कदम सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत उठाया है।
इस कदम को लेकर के सरकार का कहना है कि इन ऐप्स के खिलाफ यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजानिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न रहने की जानकारी के आधार पर की गयी है।
बता दें कि इससे पहले भी भारत सरकार तीन बार कई ऐप्स पर पाबंदी लगा चुकी है।