वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में स्ट्रीम फेस्ट ऑफर के तहत फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस की शुरुआत की है। नेटफ्लिक्स द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, नेटफ्लिक्स की यह फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस 4 दिसंबर की रात 12.01 बजे से शुरू होकर के 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी।
ऐसे में इस दौरान भारत में यूजर्स 48 घंटों के लिए नेटफ्लिक्स पर मूवी और शोज को मुफ्त में देख पाएंगे। हालांकि इस दौरान यूजर्स एसडी यानी स्टैंडर्ड डेफिनेशन क्वालिटी में ही स्ट्रीमिंग कर पाएंगे। यूजर्स नेटफ्लिक्स के प्रीमियम कंटेंट को भी देख सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट में स्ट्रीम फेस्ट पर विजिट करना होगा। यूजर्स एंड्राइड ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें के साइन अप करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल बताने की जरुरत नहीं होगी।
48 घंटों के लिए नेटफ्लिक्स भारत में होगा फ्री, जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
Netflix will be free in India for 48 hours, read full news for information