सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्लान्स लेकर आने वाली है तो कुछ पुराने प्लान्स में बदलाव करने वाली है ! मीडिया रिपोर्ट में आई खबरों को आधार माने तो कंपनी 1 दिसम्बर को 3 नए पोस्टपेड प्लान लेकर आएगी और अपने 106 और 107 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स को बदलेगी !
आपको बता दें कि इन दोनों प्लान में अभी 28 दिनों की वैधता ग्रहकों को मिलती है, लेकिन बदलाव के बाद ग्रहकों को 100 दिनों की वैधता मिलेगी ! इसके अलावा इन प्लान में 3 जीबी इंटरनेट डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे ! इसके साथ ही ग्राहकों को 60 दिन के लिए बीएसएनएल टयून्स की भी सुविधा मिलेगी ! बीएसएनएल के 106 और 107 रुपए वाले प्लान प्रति सेकंड और प्रति मिनट वाले प्लान है !