इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की डोरस्टेप डिलीवरी को जारी किया है। इससे पेंशनर को अपनी पेंशन के लिए बैंक की ब्रांच पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस जानकारी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए लिखा कि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट के डोरस्टेप डिलीवरी की घोषणा की है, जिससे पेंशनर को अपनी पेंशन घर पर ही मिल जाएगी। इस सर्विस के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं या फिर पोस्ट इंफो ऐप पर भी अपना निवेदन जारी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जीवन प्रमाण पेंशनर के लिए एक आधार बेस्ड बायोमेट्रिक डिजिटल सर्विस है। केंद्र, राज्य और दूसरे सरकारी कार्यालय के पेंशनर डिजिटल जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट पा सकेंगे।