गोरखपुर और जालंधर आकाशवाणी केंद्र को अब बंद करने का आदेश जारी किया गया है। महानिदेशालय से आये पत्र में इन दोनों केंद्रों को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट में आई ख़बरों के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि, आकाशवाणी के 100 किलोवाट मीडियम वेब ट्रांसमीटर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। ट्रांसमीटर में इस्तेमाल कारगर मशीनों का इस्तेमाल महानिदेशालय का ट्रांसमीटर विभाग अपने हिसाब से करेगा।
आपको बता दें कि आकाशवाणी गोरखपुर के 100 किलोवाट ट्रांसमीटर की स्थापना 2 अक्टूबर 1972 में की गयी थी और पहला प्रसारण 6 अक्टूबर 1974 को हुआ था।