हिंदी न्यूज़ चैनल सुदर्शन न्यूज़ के बिंदास बोल प्रोग्राम को लेकर के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविड दाखिल करके कहा है कि बिंदास बोल प्रोग्राम के चार एपिसोड में प्रोग्राम कोड के उल्लंघन का मामला बनता है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के जवाब को रिकॉर्ड कर लिया है और दूसरे पक्षकारों से कहा है कि वो सरकार के एफिडेविड पर अपना जवाब दाखिल करें। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को 2 हफ़्तों के लिए ताल दिया है।
मंत्रालय ने एक ऑर्डर जारी करते हुए सुदर्शन न्यूज़ को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसा अगर दोबारा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।