उमंग ऐप के जरिए किसान अपने फोन नंबर और लोकेशन के आधार पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड को देख सकेंगे। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा कि, अब किसान अपने मृदा स्वास्थ्य कार्ड को उमंग ऐप पर अपने मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर देख सकेंगे। उमंग ऐप 189 विभागों से 2039 सर्विसेस को प्रोवाइड करवाता है।
आपको बता दें कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को केंद्र सरकार ने साल 2015 में लांच किया था। इसका उद्देश्य हर ३ वर्ष मेंज मृदा स्वास्थ्य कार्ड देश के सभी किसानों को जारी करना है। िसेस किसानों को उर्वरक के इस्तेमाल में पोषक तत्वों के कमियों को पूरा करने का आधार प्राप्त हो सकेगा
अब उमंग ऐप के जरिए किसान देख सकेंगे अपने मृदा स्वास्थ्य कार्ड को
Now farmers will be able to see their soil health card through the Umang app