कोरोना काल में यूएई में हुए आईपीएल के 13वें सीजन ने बीसीसीआई को मालामाल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को माने तो आईपीएल के 13वे सीजन में बोर्ड ने 4000 करोड़ रुपए की कमाई की है और व्यूवरशिप में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएल 2020 के बारे में बात करते हुए कहा कि, बोर्ड पिछले आईपीएल की तुलना में लगत का 35 प्रतिशत कटौती करने में कामयाब रहा। हमने महामारी के दौरान 4000 करोड़ रुपए कमाए और हमारे टीवी दर्शकों की संख्या में 23 प्रतिशत अधिक हो गयी। हमें सबसे ज्यादा दर्शक मुंबई और चेन्नई के मुकाबले में मिले।
बता दें कि कोरोना के खतरे की वजह से इस बार आईपीएल यूएई के खाली स्टेडियमों में हुए।
आईपीएल 2020, व्यूवरशिप में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी
New Delhi. 18-April-2022, By IBW Team