कर्नाटक में एप्पल के आईफ़ोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन के साथ बिजनेस पर एप्पल ने फिलहाल रोक लगा दी है। एप्पल का कहना है कि, जब तक विस्ट्रॉन स्थितियों में सुधार नहीं करती तब तक उसके साथ कोई बिजनेस नहीं किया जाएगा। दरअसल, 12 दिसंबर को कर्नाटक में एप्पल के आईफ़ोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन की फैक्ट्री में तोड़फोड़ हुई थी, जिसमें कंपनी को करीब 437 करोड़ का नुकसान हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कंपनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, तोड़फोड़ के दौरान कई लोगों ने आईफ़ोन चोरी भी किया और आईफ़ोन की चोरी से ही सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि कर्नाटक के कोलार जिले में नरसापुर इंडस्ट्रियल एरिया में ताईवान की कंपनी विस्ट्रॉन एप्पल के आईफ़ोन बनाती है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो, फैक्ट्री के कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिस कारण कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर डाली।
मामला जब सबके सामने आया तो एप्पल ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, हम स्वतंत्र लेखा परीक्षकों के साथ मामले पर नजर रखेंगे। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी कर्मचारियों को सामान दृष्टि से देखा जाए और उनके साथ अच्छा व्यव्हार किया जाए।