बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स में शुमार करण जौहर ने स्वतंत्रता के 75 सालों का जश्न मानाने के लिए एपिक सीरीज का ऐलान किया है। इस सीरीज में भारत के गौरवशाली इतिहास की गाथा सुनाई जाएगी।
एपिक सीरीज का ऐलान करते हुए करण जौहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि, स्वतंत्रता के 75 साल का जश्न मानाने के लिए चेंज वीथिन इनिसिएटिव के तहत पहली एपिक सीरीज का ऐलान करते हुए ख़ुशी हो रही है। क्रिएटिव दोस्त राजकुमार संतोषी, दिनेश विजन और महावीर जैन आजादी की अद्भुत कहानियां बताने के लिए साथ आये हैं। बता दें कि करण जौहर ने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो एपिक सीरीज में कुल साथ एपिसोड होंगे और इसमें देश के पराक्रम, संस्कृति और सभ्यता पर फोकस किया जाएगा।
आपको बता दें कि देश की आज़ादी के 75 साल, साल 2022 में पुरे होंगे। आज़ादी के 75वें साल के जश्न के लिए करण जौहर की घोषणा ने सबकों चौका दिया है, अगर कहें तो गलत नहीं होगा।
करण जौहर के आने वाले कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें, ब्रह्मास्त्र, जुग-जुग जियो, तख़्त और सूर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।