कोरोना वायरस को लेकर के सही जानकारी छुपाने का आरोप चीन पर पहले भी कई बार लग चूका है और अब खबर आ रही है कि, चीन में एक महिला पत्रकार को कोरोना वायरस के लाइव रिपोर्टिंग करने के लिए 4 साल की सजा सुनाई गयी है। आपको बता दें कि चीन की पत्रकार और वकील झांग झान को शंघाई की अदालत ने झगड़ा और समस्या को उकसाने के दोष में दोषी पाया है।
37 साल की पत्रकार और वकील झांग पर आरोप लगा है कि उन्होंने चीन के वुहान शहर, जहां पर कोरोना का पहला मामला सामने आया था वहां पर जाकर के लाइव रिपोर्टिंग की थी। उनकी रिपोर्टिंग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी शेयर किया गया था, जिस वजह से चीन के अधिकारियों की नजर उन पर पड़ी। उस समय चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ था।
बता दें कि चीन में मीडिया पर पाबन्दी है। कोरोना काल में भी चीन से सिर्फ वही खबरें आई, जिन्हे चीन की सरकार दुनिया को बताना चाह रही थी।