कोरोना के खतरे को देखते हुए जहां देश में फिल्म थिएटर्स और सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है तो वहीं तमिलनाडु देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जिसने 100 फीसदी क्षमता के साथ फिल्म थिएटर व सिनेमाघर खोलने की अनुमति दे दी है।
तमिलनाडु सरकार ने आदेश जारी जरते हुए कहा कि, सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स से 50 फीसदी दर्शकों के प्रतिबंध को हटा दिया गया है। अब पहले की तरह 100 फीसदी क्षमता के साथ दर्शक बैठ के फिल्म देख सकेंगे। हालंकि अभी कोरोना से सावधानी संबंधी सभी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें कि, अभी एक दिन पहले ही अभिनेता विजय और थिएटर के मालिकों ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह थिएटर और सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे। आपको बता दें कि, पिछले साल अक्टूबर से ही राज्य में थिएटरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही लोगों के बैठने की अनुमति थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रोटोकॉल में बदलाव की एक वजह यह भी है कि अभिनेता विजय की फिल्म ‘मास्टर’ रिलीज़ होने वाली है, जिसके लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
तमिलनाडु सरकार द्वारा यह फैसला लेने के बाद अगर अन्य राज्यों में भी थिएटर मालिक अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस तरह की अपील करें तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।