सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपने डिज़ाइन को लेकर के बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक के आधिकारिक ब्लॉग के द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, फेसबुक ने नए अपडेट के तहत फेसबुक पर पब्लिक पेजेज से लाइक के बटन को हटा दिया है। अब यूजरों को सिर्फ फॉलो का बटन मिलेगा। बता दें कि, पब्लिक फिगर, कलाकार और नेता या फिर किसी संस्थान का आमतौर पर फेसबुक पेज बनाया जाता है, जिसमें लाइक के साथ-साथ फॉलो का भी बटन होता है। लेकिन नए अपडेट के बाद यूजर्स को लाइक का बटन नहीं मिलेगा सिर्फ फॉलो का बटन मिलेगा।
आपको बता दें कि, नए साल की शुरुआत में फेसबुक कई नए बदलाव कर रहा है। इसी के तहत फेसबुक के ही स्वामित्व वाली मैसजिंग ऐप व्हाट्सऐप की भी नई सेवा शर्तें 8 फ़रवरी से लागू हो रही है।
व्हाट्सऐप की नई सेवा शर्तों के अनुसार, अगर यूजर्स को व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करना है तो आपको उसकी सेवा शर्त को पूरी तरह से स्वीकार करना होगा। नई शर्तों के अनुसार, फेसबुक यूजर्स के व्हाट्सऐप डाटा का उपयोग अपने बिजनेस के लिए करेगा। शर्तों में साफ़तौर पर कहा गया है कि, अगर किसी यूजर्स को शर्त मंजूर नहीं है तो वो अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर सकता है।