केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूजर्स को को-विन नाम से उपलब्ध ऐप्स को लेकर सावधान किया है और ऐप्स पर निजी जानकारी को साझा करे से भी मना किया है। मंत्रालय का कहना है कि इन ऐप्स को धोखेबाज़ों ने बनाया है। बता दें कि, यह ऐप्स सरकार के कोविड-19 को रोकना के लिए आने वाले आधिकारिक प्लेटफॉर्म के समान नाम वाले है।
इसकी जानकारी मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्वीट के जरिए दी है। ट्वीट में मंत्रालय का कहना है कि, कुछ ऐप्स है, जिनका नाम को-विन है। यह ऐप स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। इन्हे डाउनलोड या फिर इनपर निजी जानकारी को साझा ना करें। मंत्रालय के द्वारा ऐप के आधिकारिक लांच पर उसका पर्याप्त विज्ञापन किया जाएगा।
आपको बता दें कि, को-विन (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) को केंद्र द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी और वितरण की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए बनाया गया डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह अभी गूगल प्ले स्टोर या दूसरे ऐप स्टोर पर लाइव नहीं हुआ है।