कोरोना काल में किसी को फोन करते हुए आपने कोरोना से जागरूक करने वाले मैसेज को सुना ही होगा और हो सकता है कि आप इस कॉलर ट्यून से परेशान भी होते हो। इस कोरोना मैसेज को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी अपनी आवाज़ दी है। इसमें मस्का पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जाती है। अब खबर आई है कि, अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली कोरोना कॉलर ट्यून को हटाने की मांग की गयी है और इस सम्बन्ध में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गयी है। याचिका में मांग की गयी है कि, कोरोना कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की जगह उन कोरोना वारियर्स की आवाज़ शामिल हो, जिहोने लॉकडाउन के सौरन लोगों की सेवा की। बता दें कि, मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में 18 जनवरी को होगी।
आपको बता दें कि कोरोना की कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन कह रहे है कि, नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी ख़त्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फ़र्ज़ है कि हम सतर्क रहे। इसलिए जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं। कोरोना के बचाव लिए जरुरी है, नियमित रूप से हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिये, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी। खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।