टीआरपी घोटाले में रोजाना कोई नई बात निकलकर के सामने आ रही है। अब खबर है कि इंडिया टुडे ग्रुप के सीएफओ दिनेश भाटिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का समन मिला है। प्रवर्तन निदेशालय का समन उन्हें टीआरपी घोटाले में उनके कनेक्शन को लेकर के पूछताछ के लिए भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो इंडिया टुडे ग्रुप के सीएफओ को सोमवार से पहले पूछताछ के लिए मुंबई में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। बता दें कि, इस मामले पर अभी तक इंडिया टुडे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टीआरपी घोटाले में ही बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता और बार्क के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया गिरफ्तार हैं।
बता दें कि, टीआरपी घोटाले का मामला पिछले साल अक्टूबर में तब सामने आया था जब हंसा रिसर्च ने एक शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि, जिन घरों में बारो मीटर लगे हुए हैं, उन घरों को भुगतान करके कुछ टीवी चैनल्स दर्शकों की संख्या में हेरा फेरी कर रहे हैं।