ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमाजोन ने ‘ऐमाजोन अकादमी’ के लांच की घोषणा की है। ऐमाजोन अकादमी के जरिए ऐमाजोन छात्रों को इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए जेईई की तैयारी करवाएगी।
कंपनी ने इसको लेकर के कहा है कि, इसमें छात्रों को जेईई की तैयारी के लिए जरुरी मदद ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें गणित, फिजिक्स और कैमेस्ट्री में खास तौर पर लर्निंग मैटेरियल और लाइव लेक्चर उपलब्ध होगा। ऐमाजोन अकादमी का बीता वर्जन वेब और गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध होगा।
ऐमाजोन के अनुसार, ऐमाजोन अकादमी छात्रों को जेईई की तैयारी के लिए कई चीज़ें उपलब्ध करवाएगा। इसमें मॉक टेस्ट और 15 हज़ार से अधिक चुने गए सवाल शामिल है। इन सवालों का स्टैप-बॉय-स्टैप हल भी बताया जाएगा। कंपनी द्वारा साझा जानकारी के अनुसार, सभी लर्निंग मैटेरियल और एग्जाम के कंटेंट को देश के एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा तैयार किया गया हैं।
आपको बता दें कि, सभी कंटेंट अभी मुफ्त में उपलब्ध है।