ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव को लेकर के विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर है कि इस वेब सीरीज को लेकर के मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में धारा 153 ए, 295 ए और 502 ए के तहत सीरीज के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी हैं।
आपको बता दें कि, एमाजोन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज पर हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। सीरीज के निर्माता इसको लेकर के माफ़ी भी मांग चुके हैं, लेकिन विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि, यूपी पुलिस सीरीज के निर्माताओं से पूछताछ के लिए मुंबई पहुँच चुकी हैं।
तांडव के जिस सीन पर विवाद हो रहा है, अगर उसकी बात करें तो उसमें अभिनेता जीशान आयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे है और कॉलेज के छात्रों से कहते है, आखिर आपको किससे आज़ादी चाहिए। इसके बाद उनके मंच पर आते ही एक संचालक कहता है, नारायण-नारायण प्रभु कुछ कीजिए, राम जी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते ही जा रहा है।
आपको बता दें कि, तांडव के निर्माताओं ने विवाद के बीच सीरीज में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है।
15 जनवरी को एमाजोन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज तांडव में सैफ अली खान, जीशान आयूब, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया और डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े नाम काम कर रहे हैं। इस सीरीज को अली अब्बास जफ़र ने डायरेक्ट किया है।