भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जुलाई, 2020 से सितम्बर, 2020 के लिए ‘इंडियन टेलीकॉम सर्विसेज परफॉरमेंस इंडीकेटर्स रिपोर्ट’ को जारी किया है। ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में पे डीटीएच प्लेटफार्म ने एक लाख बीस हज़ार नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं और इसी के साथ कुल एक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 70.70 मिलियन हो गयी।
अगर हम डीटीएच प्लेयर्स के मार्केट शेयर की बात करें तो टाटा स्काई का 32.58 फीसदी, डिश टीवी का 27 फीसदी, भारती टेलीमीडिया का 24.59 फीसदी और सन डायरेक्ट का 15.83 फीसदी मार्केट पर कब्ज़ा हैं। बता दें कि, ट्राई ने यह आंकड़ा पिछले वर्ष जुलाई से सितम्बर की तिमाही का जारी किया है। इस अवधि में सिर्फ डिश टीवी को छोड़कर के बाकी सभी डीटीएच प्लेयर्स ने सब्सक्राइबर्स के मामले में ग्रोथ दर्ज की हैं।
आपको बता दें कि, 30 सितम्बर 2020 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 911 प्राइवेट सेटेलाइट टीवी चैनल्स की अनुमति दी गयी है। 30 सितम्बर 2020 तक कुल 327 पे टीवी चैनल्स है, जिसमें से 231 एसडी चैनल्स है और 96 एचडी चैनल्स है।
इसके अलावा अगर केबल टीवी सेक्टर की बात करें तो 30 सितम्बर 2020 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ 1697 रजिस्टर एमएसओ है।
30 सितम्बर 2020 तक के आंकडों के अनुसार, देश में कुल 367 प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन है जो 105 शहरों में हैं।
ट्राई ने जारी की ‘इंडियन टेलीकॉम सर्विसेज परफॉरमेंस इंडीकेटर्स रिपोर्ट’
New Delhi, 26-October-2021, By IBW Team