पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान बैठे हुए हैं, लेकिन 26 जनवरी के दिन हुई दिल्ली में हिंसा के बाद से ही सरकार सतर्क है। दरअसल, माना जा रहा है कि किसानों को सोशल मीडिया के माध्यम से गलत और भ्रामक खबर पहुंचाकर के भड़काया व बहकाया जा रहा है।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को निर्देश दिया है कि वो तत्काल प्रभाव से उन 250 ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करें जिन्होंने 30 जनवरी को ‘मोदी प्लानिंग फार्मर जीनोसाइड’ नाम से हैश टैग चलाकर के गलत और भड़काऊ ट्वीट किये थे। बता दें कि ट्विटर की तरफ से ऐसे 250 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।
आपको बता दें कि अभी किसान आंदोलन का केंद्र गाज़ीपुर बॉर्डर बना हुआ है, जहां पर भारी संख्या में किसान जुट रहे हैं। शायद इसलिए पुलिस ने गाज़ीपुर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है, लेकिन इससे आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।