डीटीएच सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने ओटीटी प्लेटफॉर्म WATCHO के यूजर्स की संख्या 15 मिलियन के पार हो चुकी है। इसकी घोषणा डिश टीवी ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज़ को जारी करके की है। प्रेस रिलीज़ में डिश टीवी ने कहा कि, WATCHO ने इस मील के पत्थर को बहुत ही कम समय में हासिल कर लिया। WATCHO शॉर्ट फॉर्मेट के कंटेंट पर फोकस कर रहा है। WATCHO एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेस के साथ-साथ डिश टीवी स्मार्ट डिवाइसेस, डी2एच मैजिक डिवाइसेस और फायर टीवी स्टिक पर उपलब्ध है। WATCHO अपने यूजर्स को 35 से अधिक ओरिजिनल शो हिंदी, कन्नडा और तेलुगू भाषा में उपलब्ध करवा रहा है। इसके अलावा यह डिश टीवी और डी2एच के यूजरों के लिए लाइव टीवी भी उपलब्ध करवाता है।
डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ अनिल दुआ ने कहा कि, हम यह घोषणा करते हुए काफी प्रसन्न है कि, डिश टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म WATCHO ने एक मील का पत्थर 15 मिलियन यूजर्स की संख्या को पार कर दिया है। WATCHO को सिर्फ एक साल का समय लगा 15 मिलियन के आंकड़े को पार करने में, पिछले साल जनवरी में WATCHO के यूजर्स की संख्या एक मिलियन से अधिक थी। मुझे WATCHO की पूरी टीम पर गर्व है।