अमेरिकी टेक कंपनी गूगल एक खास फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के जरिये हार्ट रेट और श्वसन दर को माप सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, गूगल अपने इस खास फीचर को अगले महीने रोल आउट कर सकती है। यूजर्स को यह फीचर गूगल फिट ऐप के जरिये उपलब्ध होगी।
गूगल के इस फीचर को लेकर के गूगल हेल्थ के निदेशक श्वेतक पटेल ने कहा कि, गूगल फिट आपको आपके फोन के कैमरे का उपयोग करके आपकी हार्ट रेट और श्वसन दर को मापने की अनुमति देगा। अपने श्वसन दर को मापने के लिए यूजर्स को अपने फोन के फ़्रंट फेसिंग कैमरे के सामने अपना सर रखना होगा और सामान्य रूप से सांस लेनी होगी। इसके अलावा हार्ट रेट मापने के लिए यूजर्स को सिर्फ अपनी उंगली को रियर फेसिंग कैमरा लेंस पर रखना होगा। बता दें कि यह फीचर पिक्सेल फोन में गूगल फिट ऐप के जरिये उपलब्ध है।